AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
40 से 55 प्रतिशत तक मिल रहा है छूट!
योजना और सब्सिडीAgroStar
40 से 55 प्रतिशत तक मिल रहा है छूट!
👉कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन फसलों के उत्पादन में सिंचाई का अत्यधिक महत्व है खासकर आजकल जब किसान खेत में एक साल में कई फसलों की खेती करते हैं। ऐसे में किसान समय पर विभिन्न फसलों की सिंचाई कर सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न सिंचाई यंत्रों पर भारी सब्सिडी दी जाती है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम, पम्पसेट (डीजल एवं बिजली चालित), पाइप लाइन सेट, रेनगन आदि सिंचाई यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन माँगे गये हैं। 👉मध्य प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा जारी लक्ष्यों के विरुद्ध योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में अलग–अलग ज़िलों के तहत किसानों को यह सिंचाई यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन माँगे गये हैं। 👉इन योजनाओं के तहत दिये जाएंगे अनुदान पर कृषि यंत्र सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत अलग-अलग जिलों के किसानों को अलग-अलग सिंचाई यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। 👉मध्यप्रदेश में किसानों को अलग–अलग योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर किसान वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलग–अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 55 प्रतिशत तक है। इसमें किसान जो सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ई–कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं। 👉जो किसान भाई दिये गये सिंचाई यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। 👉स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
13
0
अन्य लेख