AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
31 दिसंबर तक कराएँ फसल बीमा
!
कृषि वार्ताAgrostar
31 दिसंबर तक कराएँ फसल बीमा !
👉प्रधानमंत्री फसल 🌱 बीमा योजना हेतु पंजीयन प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत किसान अपनी फसलों का बीमा अधिकांश राज्यों में 31 दिसंबर तक करा सकते हैं वहीं कुछ राज्यों में किसान 15 दिसंबर तक ही फसल बीमा योजना के तहत अपना पंजीयन करा सकते थे । इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय फसल बीमा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 👉 इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री ने कहा कि जागरूकता के अभाव में किसानों द्वारा अपनी फसलों का बीमा नहीं कराया जाता है जिस कारण आपदा के समय में उन्हें भारी नुक़सान उठाना पड़ता है, इसलिए प्रत्येक किसान को चाहिए कि वह अपने नुक़सान की क्षतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएँ। 👉किसान इन फसलों का करा सकते हैं बीमा किसानों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर रबी सीजन में गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों, अलसी व आलू का बीमा कराया जा सकता है। सभी फसलों हेतु किसानों द्वारा वहन किए जाने वाले प्रीमियम दर को रबी में बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत तथा वार्षिक नगदी फसल हेतु बीमित राशि के 5 प्रतिशत की अधिकतम दर तक सीमित रखा गया है। 👉कृषक अंश के अतिरिक्त प्रीमियम की धनराशि को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बराबर-बराबर वहन किया जाएगा। किसानों को किया गया सम्मानित फसल बीमा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा का सर्वाधिक लाभ उठाने वाले कृषकों को भी सम्मानित किया गया। 👉स्त्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
29
1
अन्य लेख