AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
31 जुलाई से पहले किसान करवा लें खरीफ फसल का बीमा!
कृषि वार्ताAgrostar
31 जुलाई से पहले किसान करवा लें खरीफ फसल का बीमा!
👉राजस्थान सरकार खरीफ 2022 के लिए किसानों को बीमा योजना की सुविधा दे रही है. इसके तहत जयपुर कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 👉इस अधिसूचना के मुताबिक, राज्य के सभी किसान 31 जुलाई 2022 से पहले खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं। नागौर जिले के किसानों को मिल रहा बीमा - 👉अधिसूचना के मुताबिक, राज्य के नागौर जिले में खरीफ 2022 मौसम के लिए मूंग, ग्वार, मोठ, ज्वार, बाजरा, तिल, कपास और मूंगफली फसल को अधिसूचित किया गया है. इसके लिए रिलायन्स जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को स्वीकृत किया गया है। किन किसानों को मिलेगा लाभ? 👉अधिसूचना के मुताबिक, नागौर जिले के ऋणी, गैर ऋणी व बंटाईदार किसान 31 जुलाई से पहले फसल बीमा करवा सकते हैं. फसलों पर बीमा करवाने के लिए किसानों को अपने नजदीकी वित्तिय संस्थान (क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, व्यावसायिक बैंक एवं भुमि विकास बैंक), जन सेवा केन्द्र, बीमा कम्पनी के अधिकृत बीमा एजेन्ट या फिर प्राधिकृत प्रतिनिधि के पास जाकर करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर जाकर भी इसका लाभ ले सकते हैं. स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
0
अन्य लेख