AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कर लें आवेदन!
कृषि वार्ताAgrostar
31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कर लें आवेदन!
👉पीएम फसल बीमा योजना के तहत अभी रबी मौसम की अधिसूचित फसलों का बीमा किया जा रहा है। किसान भाई 31 दिसंबर 2022 तक अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। किसान भाई नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएससी) अथवा बैंक के माध्यम से बीमा करा सकते हैं। 👉दस्तावेज: किसान मित्र का भू- अधिकार पुस्तिका, पंचायत सचिव व पटवारी द्वारा जारी बुवाई प्रमाण-पत्र, भरा हुआ प्रस्ताव फॉर्म, पहचान पत्र (आधारकार्ड, राशन कार्ड अथवा पेनकार्ड), मोबाइल फोन नम्बर व बैंक पासबुक लेजा कर अपना बीमा करा सकते हैं। 👉जिले में पटवारी हल्का स्तर पर गेहूँ की सिंचित फसल का बीमा कराने के लिए 462 रुपये प्रति हैक्टेयर व 92 रुपये प्रति बीघा प्रीमियम देना होगा। इसी तरह चना के लिए प्रीमियम राशि 450 रुपये प्रति हैक्टेयर व 90 रुपये प्रति बीघा रखी गई है। सरसों की फसल का बीमा 390 रुपये प्रति हैक्टेयर व 78 रुपये प्रति बीघा के हिसाब से किया जा रहा है। 👉बीमित फसलों में यदि प्राकृतिक आग अर्थात आकाशीय बिजली गिरने, बादल फटने, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, अंधड़, टेम्पेस्ट, हरीकेन, टोरनेंडो, बाढ़, जल भराव, भू- स्खलन, सूखा अवधि व कीट बीमारियों से नुकसान होने पर बीमा का लाभ मिलता है। 👉फसल बीमा के संबंध में किसान भाई एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18002337115 पर संपर्क कर सकते हैं। रबी वर्ष 2022-23 के लिये जारी अधिसूचना क्षेत्र का इकाईवार विवरण पोर्टल http://govtpressmp.nic.in/history-gazette- extra-2022.html पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी के लिये उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 🌱स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
17
2
अन्य लेख