योजना और सब्सिडीAgroStar
29 रुपये प्रति किलो सरकार ने लॉन्च किया 'भारत चावल'!
🌱 खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने "भारत चावल" को लॉन्च किया. इससे पहले सरकार "भारत आटा" और "भारत दाल" भी लॉन्च कर चुकी है. "भारत चावल" को पांच और 10 किलो की पैकिंग में लॉन्च किया गया है. सरकार जनता को सब्सिडी पर यह चावल बेचेगी.
🌱 जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बाजार से सस्ती कीमत पर जनता को चावल उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है. सरकार इसे "भारत चावल" के नाम से बाजार में बेचेगी. जिसकी कीमत 29 रुपये प्रति किलो तय की गई है.
🌱 किस क्वालिटी का है चावल?
मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं और गरीबों को राहत देने के लिए चावल को ‘भारत ब्रांड’ के तहत 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बेचा जाएगा. प्रत्येक किलो चावल में पांच प्रतिशत टूटा चावल होगा. सरकार ने ऐसा ही प्रयास टमाटर और प्याज के साथ भी किया था. जिसके बाद कीमतों में कमी आई थी.
🌱 100 मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी
इस दौरान उन्होंने 100 मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई, जो जगह-जगह जाकर 'भारत चावल' बेचेगी. उन्होंने पांच लाभार्थियों को पांच किलो के पैक भी वितरित किए गए. बता दें कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा प्रथम चरण में दो सहकारी समितियों - नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के साथ-साथ खुदरा श्रृंखला- केंद्रीय भंडार को पांच लाख टन चावल प्रदान किया जाएगा. इन एजेंसियों द्वारा चावल को पांच किलो और 10 किलो के पैकेटों में पैक किया जाएगा, जो 'भारत' ब्रांड के तहत खुदरा बिक्री केंद्र के माध्यम से बेचा जाएगा.
🌱 कहां से खरीद सकते हैं भारत चावल
भारत चावल को नाफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा. हालांकि, भविष्य में ये रिटेल चेन और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा. सरकार इसे मोबाइल वैन के माध्यम से भी बेचेगी.
🌱स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।