AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
29 अक्टूबर हैं आख़िरी तारीख़ !
नौकरी एवं शिक्षाAgrostar
29 अक्टूबर हैं आख़िरी तारीख़ !
👉राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए RSMSSB ने फीमेल सुपरवाइजर, पटवारी, जिलादार, प्लाटून कमांडर, तहसील राजस्व लेखाकार, उप जेलर, सुपरवाइजर और होटल अधीक्षक ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page;jsession के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक RSMSSB CET Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2996 पद भरे जाएंगे। महत्वपूर्ण तिथियां - - आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 22 सितंबर 2022 - आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2022 रिक्ति विवरण - कुल पदों की संख्या- 2996 पात्रता मानदंड - महिला पर्यवेक्षक – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। पटवारी – ग्रेजुएट के साथ NIELIT से O सर्टिफिकेट कोर्स या DOEACC/ COPA या DPCS कोर्स/डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन या साइंस में डिग्री या 3 साल या CS या BE/B.Tech या RS CIT या समकक्ष में डिप्लोमा होना चाहिए। ज़िलेदार – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। प्लाटून कमांडर- ग्रेजुएट या पूर्व सैनिक होना चाहिए। सब-जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। तहसील राजस्व लेखाकार और जूनियर लेखाकार – डिग्री / सीए के साथ ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण या सीओपीएस कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / आईटी या डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / आईटी या सर्टिफिकेट कोर्ट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एनसीटी राजस्थान में सीपीसीएस या डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा - - प्लाटून कमांडर – 20 से 40 वर्ष - छात्रावास अधीक्षक, तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार – 21 से 40 वर्ष - अन्य – 18 से 40 वर्ष आवेदन शुल्क - सामान्य/ओबीसी: 450/- ओबीसी एनसीएल: 350/- एससी/एसटी : 250/- सुधार शुल्क: 300/- 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
8
5