AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
27 लाख किसानों को दी जाएगी फसल बीमा पॉलिसी!
योजना और सब्सिडीAgroStar
27 लाख किसानों को दी जाएगी फसल बीमा पॉलिसी!
🌱 देश में किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” चालाई जा रही है। योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को पहुँचाया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान की शुरुआत की गई है। 🌱 किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नही मिलने से खराब होने पर फसल की जानकारी एवं किसानों को बीमा के प्रति जागरुक करने के लिए पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण 2 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जा रहा है। 🌱 27 लाख किसानों को दी जाएगी फसल बीमा पॉलिसी ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के तहत राज्य में सभी लाभार्थी किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए बीमा कंपनियों द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर लगभग 27.84 लाख कृषकों को लगभग 1.59 करोड़ पॉलिसियों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। पॉलिसी वितरण के दौरान किसान पाठशाला के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। 🌱 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों को खरीफ फसल के लिए 2 प्रतिशत, रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिये 5 प्रतिशत प्रीमियम अदा करना पड़ता है। फसल बीमा सभी श्रेणी के कृषकों के लिए खरीफ 2022 से स्वैच्छिक है, लेकिन ऋणी कृषकों को योजना से पृथक होने के लिए योजना से जुड़ने के अन्तिम तिथि से सात दिन पूर्व लिखित में आवेदन किया जाना आवश्यक है। 🌱 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
69
1
अन्य लेख