AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
2.5 लाख रुपये दे रही है सरकार!
योजना और सब्सिडीAgrostar
2.5 लाख रुपये दे रही है सरकार!
👉इस योजना के तहत राज्य के किसानों और बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म खोलने के लिये मवेशियों की खरीद पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी या अधिकतम ढाई लाख तक का अनुदान दिया जायेगा. 👉किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये डेयरी फार्मिंग पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिये केंद्र और राज्य सरकार ने कई तरह की अनुदान योजनायें भी चलाई है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य दूध उत्पादन के साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाना है. इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने भी समग्र गव्य विकास योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों और बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म खोलने के लिये मवेशियों की खरीद पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी या अधिकतम ढ़ाई लाख तक का अनुदान दिया जायेगा 👉डेयरी फार्मिंग के लिये सब्सिडी:- पशु एवं मत्स्य संसाधन ने राज्य के किसानों और युवाओं के लिये समग्र गव्य विकास योजना चलाई है. इसके तहत 2 से लेकर 4 पशुओं की खरीद पर एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगों को 75% की सब्सिडी और सामान्य वर्ग के किसान और युवाओं के लिये 50% तक अनुदान की सुविधा दी जायेगी. 👉दो मवेशियों पर सब्सिडी:- समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी फार्मिंग के लिये 2 दुधारु मवेशी खरीदने की अधिकतम कीमत 1,60,000 रुपये निर्धारित की गई है. इस पर एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लाभार्थियों को 1,20,000 रुपये और सामान्य वर्ग को लाभार्थियों को 80,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
30
7
अन्य लेख