AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
233 रुपये की बचत से तैयार करें 17 लाख का मोटा फंड!
कृषि वार्ताNews 18 lokmat
233 रुपये की बचत से तैयार करें 17 लाख का मोटा फंड!
👉🏻एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के आज और कल को सुरक्षित रखने के लिए खास योजनाएं लेकर आता रहता है. एलआईसी का जीवन लाभ प्लान के जरिए आप हर रोज 233 रुपये का निवेश करके 17 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. यानी आप कुछ ही सालों में लखपति बन सकते हैं. बता दें एलआईसी के प्लान हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं. आइए आज हम आपको इस खास प्लान के बारे में बताते हैं। बच्चों की शादी और पढ़ाई के लिए है ये प्लान 👉🏻इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ (936) है. यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है. इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है. यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है। कंपनी ने यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को लेकर बनाया है। जानें पॉलिसी की खासियत- 1) एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनो ही ऑफर करती है। 2) इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं। 3) 16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है। 4) कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा। 5) अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। 6) 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है। 7) प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर अगर पालिसी धारक की मृत्यु, पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है. इसका मतलब यह है कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- News 18 lokmat, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
2
5
अन्य लेख