AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
21.29 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
21.29 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ
नई दिल्ली। चालू गन्ना पेराई सीजन 2018-19 (अक्टूबर से सितंबर) में 21.29 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन 2017-18 में करीब पांच लाख टन चीनी का ही निर्यात हुआ था। आल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (एआईएसटीए) के अनुसार पहली अक्टूबर 2018 से 6 अप्रैल 2019 के दौरान 21.29 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ है, जिसमें 9.76 लाख टन रॉ-शुगर है। अभी निर्यात के लिए 7.24 लाख टन चीनी पाइपलाइन में है। एआईएसटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर पी भगरिया ने बताया कि चीनी निर्यात के लिए कुल 30 लाख टन के समझौते हुए हैं, जिसमें से 28.53 लाख टन चीनी मिलों से भेजी जा चुकी है।
केंद्र सरकार द्वारा चीनी निर्यात पर दी जा रही सब्सिडी से इसके निर्यात में वृद्धि हुई है। एआईएसटीए के अनुसार चीनी का निर्यात मुख्यत: बांग्लादेश, श्रीलंका, सोमालिया, अफगानिस्तान और ईरान को हुआ है। केंद्र सरकार ने 2018-19 (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान 50 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी है। चीनी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए चीनी मिलों को परिवहन पर सब्सिडी भी दी जा रही है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 13 मई 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
27
0