AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
21.25 लाख किसानों को मिलेगी सालाना 36 हजार रुपये पेंशन! मुफ्त में उठायें फायदा!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
21.25 लाख किसानों को मिलेगी सालाना 36 हजार रुपये पेंशन! मुफ्त में उठायें फायदा!
👉🏻 केंद्र सरकार का कहना है कि अभी तक 21,25,926 किसानों ने Pradhan Mantri Kisan Maan-Dhan Yojana (PM-KMY) के लिए अप्लाई किया है। सरकार ने इस स्कीम के तहत 11 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। सरकार की ओर से जारी नियमों में बताया गया है कि इस योजना में 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान जुड़ सकता है। 👉🏻 इसमें उम्र के हिसाब से हर महीने पैसे जोड़ने होते है। 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये मंथली या 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी। अगर आसान शब्दों में कहें तो 55 रुपये से 200 रुपये तक हर महीने दने होंगे। 👉🏻 आइए Pradhan Mantri Kisan Maan-Dhan Yojana (PM-KMY) के बारे में जानते है… अगर कोई 18 साल की उम्र में इस स्कीम के साथ जुड़ता हैं तो उसे हर महीने 55 रुपये या सालाना 660 रुपये देना होगा. वहीं, 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना या 2400 रुपये सालाना देना होगा. 👉🏻 इस योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी। 👉🏻 रजिस्ट्रेशन के लिए 2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को अलग से कोई भी फीस नहीं देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान का किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा। अगर कोई स्कीम को बीच में छोड़ देगा तो क्या होगा 👉🏻 सरकार की ओर से जारी नियमों में बताया गया है कि अगर कोई किसान बीच में स्कीम छोड़ना चाहता है तो उसका पैसा नहीं डूबेगा। 👉🏻 स्कीम छोड़ने तक जो पैसे जमा किए होंगे उस पर बैंकों के सेविंग अकाउंट के बराबर का ब्याज मिलेगा। अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई, तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी रकम मिलती रहेगी। तो क्या इसमें बिना पैसे चुकाए भी पेंशन मिलती है? 👉🏻 जी हां, लेकिन इसके नियम तय है। अगर कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का फायदा उठा रहा है. तो उसे कोई डॉक्युमेंट नहीं देना होता है। 👉🏻 साथ ही, वो पीएम किसान की रकम से इस स्कीम के लिए पैसे चुका सकता है। ऐसे में पीएम किसान से मिली रकम (सालाना 6000 रुपये) इस स्कीम के लिए इस्तेमाल हो जाएगी। ऐसे में आपको अपनी जेब से सीधेतौर पर एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
21
5
अन्य लेख