AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
21 फसलों की नई किस्में राष्ट्र को समर्पित करेगी सरकार, किसानों को होगा बड़ा फायदा !
कृषि वार्ताTV9
21 फसलों की नई किस्में राष्ट्र को समर्पित करेगी सरकार, किसानों को होगा बड़ा फायदा !
🌿केंद्र सरकार आने वाले दिनों में पोषण से भरपूर धान, सोयाबीन, मटर और मक्का सहित 21 फसलों की नई किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करेगी! 👉🏻इससे किसानों की कमाई बढ़ाने के साथ ही कुपोषण की लड़ाई में भी मदद मिलेगी. इसकी घोषणा सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. 👉🏻पहले रिसर्च का फोकस ज्यादा उपज वाली किस्मों को विकसित करने पर था. इस वजह से पोषण युक्त और जलवायु के हिसाब से फसल की किस्मों को तैयार करने पर ध्यान नहीं रहा. लेकिन अब इसकी जरूरत महसूस हो रही है जल्द तैयार होंगी ये किस्में- 👉🏻बयान में कहा गया है कि धान, मटर, बाजरा, मक्का, सोयाबीन, अरहर और ज्वार सहित कुल 21 फसलों की किस्मों को विकसित किया गया है. ये पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ ही रोग, कीट, सूखा और बाढ़ से भी लड़ने के योग्य हैं. साथ ही ये फसलें जल्दी तैयार हो जाएंगी और मशीन से कटाई के लायक भी हैं. फसलों की इन किस्मों को जल्द ही राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. पूर्वोत्तर के किसानों के लिए सरकार की योजना- 👉🏻इसके अलावा आज की घोषणा में नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन (NERAMAC) के पुनरुद्धार की बात भी कही गई है. पूर्वोत्तर भारत के कृषि और बागवानी किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए 1982 में इसकी स्थापना की गई थी. इसके जरिए क्षेत्र के किसानों के उत्पाद की खरीद, मार्केटिंग और प्रोसेसिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा. 👉🏻फिलहाल इस मार्केटिंग कॉर्पोरेशन से 75 एफपीओ और कंपनियां रजिस्टर्ड हैं और पूर्वोत्तर की 13 जीआई फसलें रजिस्टर्ड हैं. इस संस्था के जरिए इलाके के किसानों को बिचौलियों से छूटकारा दिलाकर 10 से 15 प्रतिशत अधिक दाम दिलाने के लिए बिजनेस प्लान तैयार किया जा रहा है. स्त्रोत:- TV9 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें!धन्यवाद!
5
5
अन्य लेख