AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
20 हज़ार रुपये में पाएं एक लाख रुपये की मशीन
योजना और सब्सिडीAgrostar
20 हज़ार रुपये में पाएं एक लाख रुपये की मशीन
✅कृषि क्षेत्र में आधुनिक उपकरण व नई तकनीकों को अपनाने से किसानों के लिए खेती करना अब आसान हो गया है. इससे किसानों को समय की बचत और लागत भी बच जाती है. लेकिन छोटे व सीमांत किसान इन आधुनिक उपकरणों को खरीद नहीं पाते है. ✅क्या है स्माम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा स्माम किसान स्कीम शुरु की गई है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेती के आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी की आर्थिक सहायता देती है, जिससे किसान आसानी से कृषि यंत्र खरीद सके. इसके लिए किसान को सिर्फ 20% ही वहन करना होता है. वहीं इस योजना का मात्र उद्देश्य यह है कि किसानों को आधुनिक उपकरण खऱीदने में सहायता प्रदान की जाए. ✅स्माम किसान योजना में कैसे करें आवेदन स्माम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा. ✅स्माम किसान योजना हेतु दस्तावेज :- ⏩आधार कार्ड ⏩अनुसुचित जाति, जनजाति से है तो जाति प्रमाण पत्र ⏩निवासी प्रमाण पत्र ⏩मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) ⏩भूमि विवरण से सम्बंधित प्रपत्र ⏩मोबाइल नंबर ⏩पासपोर्ट साइज फोटो ⏩बैंक अकाउंट से सम्बंधित प्रपत्र ✅स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
25
4
अन्य लेख