योजना और सब्सिडीAgroStar
20 साल तक मुफ्त बिजली पायें!
◓ केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत 1 करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाने का ऐलान किया है.
देशवासियों के घरों की छत पर सोलर सिस्टम को लगाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने करीब एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है. हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.
◓ रूफटॉप सोलर योजना क्या है
रूफटॉप सोलर योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक बेहतरीन योजना है, जिसके तहत देश के गरीब लोगों को बिजली के बढ़ते दाम से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित होगी. सरकार की इस योजना के अंतर्गत कमजोर वर्ग के परिवारों की घरों की छत पर सरकार रूफटॉप सोलर यानी सोलर सिस्टम लगाएंगी. ताकि आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सकें.
◓ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के लिए पात्रता
सरकार की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 का लाभ देश के उन्हीं लोगों को दिया जाएगा. जिनकी परिवार की सालाना आय दो लाख रुपये से कम होगी. सरल भाषा में कहा जाए, तो इस योजना का लाभ देश की गरीब व मध्यम वर्ग की जनता को ही दिया जाएगा.
◓ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 में ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के तहत अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको National Portal for Rooftop Solar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
◓स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।