AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 19 जिलों में आज और कल भारी बारिश के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
19 जिलों में आज और कल भारी बारिश के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं!
👉🏻यास तूफान भले ही पहले से कमजोर हो गया हो लेकिन इसका असर इन दिनों बिहार में खूब देखने को मिला. अब पूर्वी यूपी में भी यास तबाही मचाने को तैयार है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पूर्वी हिस्सों में अगले एक या दो दिन में बारिश हो सकती है. लखनऊ के मौसम केंद्र ने आज और कल पूर्वी यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। 👉🏻मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी यूपी के 19 जिलों के साथ ही इसके आस पास के इलाकों में भी तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है. हालांकि पिछले चौबीस घंटों में कुछ इलाकों में बारिश होने की भी खबर है. खबर के मुताबिक बलिया, महाराजगंज. चंदौली, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र और गोरखपुर में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पूर्वी यूपी के 19 जिलों में बारिश का अनुमान 👉🏻पूर्वी यूपी के जिन 19 जिलों में बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है, उनमें बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र शामिल हैं. साथ ही इनके आसपास के इलाकों में भी बारिश और तेज हवा की आशंका जताई जा रही है. इनमें अयोध्या, जौनपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर और मिर्जापुर शामिल हैं। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
36
10
अन्य लेख