AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
17वी किस्त आप को मिली क्या?
समाचारAgroStar
17वी किस्त आप को मिली क्या?
👉 देश के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म हुआ. दरअसल, 18 जून को आयोजित किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त करीब 9.3 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरण कर दी है. 👉देश के प्रधान मंत्री तीसरी बार देश की कमान संभालने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है गये थे और उन्होंने देश के करीब 9.3 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का हस्तांतरण की गई है । 👉इसके अलावा पीएम ने कार्यक्रम में कृषि सखियों के रूप में करीब 30,000 से भी अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी दिए. और 50 हजार से अधिक किसानों को किया संबोधित वाराणसी के किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में करीब 50 हजार किसानों को संबोधित किया और फिर किसान सम्मान निधि की 17वी किस्त 20 हजार करोड़ रुपये की किस्त जारी की है। 👉पीएम किसान की किस्त नहीं आई, तो ऐसे करें शिकायत पीएम किसान की 17वीं किस्त की राशि अगर अभी तक आपके खाते में नहीं आई है, तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्प डेस्क पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप 155261/011-24300606/24300606/0120-6025109 या टोल-फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते हैं. किसान इन नंबर पर शिकायत सोमवार से शुक्रवार तक दर्ज कर सकते हैं. किसान चाहे तो ई-मेल के द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर अपनी शिकायत भेजनी होगी. 👉लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें? यदि आपने PM Kisan Scheme का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो लाभार्थी सूची में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं... 👉सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा. ▶ इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Know Your Status के विकल्प पर जाना है. ▶ अब रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. यदि लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है, तो Know Your Registration Number के विकल्प पर जाएं. ▶मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. ▶ फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चल जाएगा. ▶ रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करने के बाद स्टेटस का पता चल जाएगा. ▶ अगर आप लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो Beneficiary List के ऑप्शन पर जाना होगा. ▶ इसके बाद किसान को अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करना होगा. ▶ किसान Beneficiary List को डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकते हैं। 👉स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
109
0
अन्य लेख