AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
1.65 करोड़ किसान सरकार की ऑनलाइन मंडी ‘ई-नाम’ से जुड़े!
कृषि वार्तान्यूज18
1.65 करोड़ किसान सरकार की ऑनलाइन मंडी ‘ई-नाम’ से जुड़े!
नई दिल्ली। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन मंडी सफल रही है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश के लगभग 1.65 करोड़ किसान इस मंडी से जुड़ चुके हैं। इसका नाम राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना (E-NAM) है। आपको बता दें कि साल 2017 तक ई-मंडी से सिर्फ 17 हजार किसान ही जुड़े थे। ई-नाम एक इलेक्ट्रॉनिक कृषि पोर्टल है, जो पूरे भारत में मौजूद कृषि उत्पाद मार्केटिंग कमेटी को एक नेटवर्क में जोड़ने का काम करती है। इसका मकसद कृषि उत्पाद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक बाजार उपलब्ध करवाना है। इससे फायदे को देखते हुए किसान तेजी से इसके साथ जुड़ रहे हैं।
ई-नाम के तहत देश के विभिन्‍न राज्‍यों में स्थित कृषि उपज मंडी को इंटरनेट के जरिए जोड़ा गया है। यह देश में विभिन्न कृषि वस्तुओं को बेचने के लिए एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। ये बाजार, किसानों, व्यापारियों और खरीदारों को वस्तुओं के ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है। ई-नाम के कारण, अब किसान और खरीदार के बीच कोई दलाल नहीं है, न केवल किसान बल्कि ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलता है। स्रोत – न्यूज 18, 05-10-2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
272
1