AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
15 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें एलईडी बल्ब!
समाचारAgrostar
15 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें एलईडी बल्ब!
💡अब हर घर में आपको एलईडी बल्ब देखने को मिलेगा। इसके इस्तेमाल से बिजली में थोड़ी सी बचत हो जाती हैं। पर बाजार में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती हैं। लेकिन अगर हम आपको कहे की अब आपको एलईडी बल्ब सिर्फ 10 रूपए में मिलेगा तो शायद आप इस बात पर यकीन ना करें। पर जी हां हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे 7 और 12 वाल्ट का बल्ब आपको सिर्फ 10 रूपए में मिलेगा और इन बल्बों पर 3 साल की वारन्टी भी दी जा रही हैं। ये बल्ब सरकारी कंपनी कन्वर्ज़न्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से दिए जाएंगे। हर एक परिवार को 5 बल्ब 10 रूपए के रेट में दिया जाएगा। 💡इस योजना के तहत 7 से 12 वाल्ट तक का बल्ब बेचा जाता हैं। योजना का मकसद पुराने बल्बों को हटा कर न्यू एलईडी बल्ब लगाना हैं। जिससे बिजली और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। एलईडी बल्ब चलने से बिजली की खपत कम होगी और बिजली कोयला और गैस की खपत भी कम होगी। 💡CESL ने इस साल मार्च में सस्ती कीमत यानि की सिर्फ 10 रूपए में एलईडी बल्ब बेचने की योजना शुरू की थी। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर CESL ने एक दिन में 10 लाख एलईडी बल्ब वितरित करने का लक्ष्य हासिल किया। वही अगर बाजार की बात करे तो बाजार में इसकी कीमत 100 रूपए हैं। 💡राज्य सरकारों ने भी एलईडी बल्ब सभी फ्री राशन लेने वाले परिवारों को सस्ते दामों में दिए थे . सभी एपीएल और बीपीएल परिवारों को निश्चित संख्या में एलईडी बल्ब दिए गए थे। पंचायत स्तर पर भी कैंप लगा कर ये बल्ब वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया था। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
31
5
अन्य लेख