AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
14वी किस्त से पहले कर लें यह काम
समाचारAgrostar
14वी किस्त से पहले कर लें यह काम
🌱प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषक अब तक 13 किस्तों का लाभ उठा चुके हैं. अब उन्हें 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह दो-दो हजार के हिसाब से तीन किस्तों में मिलते हैं. 🌱आखिरी बार केंद्र सरकार ने 27 फरवरी को पात्र किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे. हालांकि, कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें रेजिस्ट्रेशन के बावजूद अब तक किसी किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है. जिससे वह काफी परेशान हैं. ऐसे में आज हम आपको किस्त ना आने का मुख्य कारण व उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों से किसानों का रुका हुआ पूरा पैसा खाते में आ सकता है. 🌱इन कारणों से नहीं पहुंचता है पैसा:- पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त कई कारणों से रोक दी जाती है. जैसे कि रेजिस्ट्रेशन कराते समय अगर पता व बैंक अकाउंट नंबर गलत हो जाए तो खाते में पैसा नहीं पहुंचता है. इसके अलावा, आधार में भी किसी तरह की गड़बड़ी होने पर किस्त रुक जाती है. वहीं, जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान खाते का ईकेवाईसी नहीं कराया है, उनके खाते में भी पैसा नहीं पहुंचा है. ऐसे में इन सभी चीजों को ठीक करने की आवश्यकता है. 🌱आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने खाते से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. यदि उसमें कोई गलती है, तो उसे वहीं से सही भी कर सकते हैं। 🌱स्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
53
5
अन्य लेख