AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
149 रुपये में घर लायें ये खास फैन, बिजली जाने के बाद 24 घंटे मिलेगी ठंडी हवा!
ऑटोमोबाइलAgrostar
149 रुपये में घर लायें ये खास फैन, बिजली जाने के बाद 24 घंटे मिलेगी ठंडी हवा!
👉आजकल गर्मी में Power Cut की बड़ी समस्या है। शहर हो या गांव लाइट जाने सभी को परेशानी होती है। लाइट जाने के बाद सबसे ज्यादा गर्मी भी लगती है क्योंकि कूलर, पंखे और AC भी बंद हो जाते हैं, अब जिन घरों में इन्वर्टर लगे होते हैं वो 3-4 घंटो तक को गुजारा कर लेते हैं लेकिन बाद में बड़ी दिक्कत होती है। अब ऐसे में अगर एक ऐसा फैन/ FAN मिल जाए जो घंटों तक ठंडी हवा दे तो कितना आराम मिले, लेकीन अब ऐसा मुमकिन है, इस समये मार्केट में रिचार्जेबल बैटरी वाले छोटे फैन उपलब्ध हैं जोकि फुल चार्ज होने के बाद 24 घंटे तक चलते हैं और ठंडी हवा भी देते हैं, इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बाते रहे हैं। Forty4 रिचार्जेबल बैटरी फैन 👉इस फैन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी लगी है। यह मजबूत विंड क्लिप/टेबल फैन है जोकि 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। 1000 आरपीएम से 1760 आरपीएम तक कम स्पीड से चलता है। इसमें 3 स्पीड सेटिंग्स मिलती है जिसे आपम अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इस फैन को लेकर दावा किया गया है कि यह 20 घंटे तक चलता है फुल चार्ज होने पर। यह 5V 2A फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह है स्पीड फैन शांत है लेकिन फ़ास्ट भी है। अगर आप सो रहे हैं और लाइट चली जाए तो यह आपको चैन की नींद तो जरूर देने में मदद करेगा। इस फैन को आप क्लिप की मदद से कहीं भी सेट कर सकते हैं। इसको साफ़ करना भी आसान है। अमेजन इंडिया पर इस फैन की कीमत 2,299 रुपये है। Forty4 10000mAh 8-इंच पोर्टेबल क्लिप-ऑन फैन 👉1000 mAh की रिचार्जेबल बैटरी के साथ आने वाला यह फैन फन चार्ज होने के बाद एनर्जी सेविंग सेटिंग पर यह 24 घंटे तक आपको ठंडी हवा देने का वादा करता है। इसमें USB-C 2A फास्ट चार्ज की सुविधा मिलती है। यह 4-स्पीड के साथ आता है और लो स्पीड पर यह आपको 24 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। फुल चार्ज होने में इसे 6 घंटे का समय लगता है । इस फैन को आप 360 डिग्री रोटेटे कर सकते हैं, आप इसे डेस्क पर भी आसानी से लग सकते हैं। अमेजन इंडिया पर इस फैन की कीमत 3,157 रुपये है। इसे आप 149 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं। अगर आप सो रहे हैं और लाइट चली जाए तो यह आपको चैन की नींद तो जरूर देने में मदद करेगा। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
50
10