समाचारAgrostar
1,43,067 किसानों को होगा लाभ!
👉उत्तर प्रदेश के 374 गांवों में हर घर नल जल परियोजना से जल्द पहुंचेगा पानी, बुझेगी लोगों की प्यास यूपी सरकार हर घर नल योजना के तहत पेयजल संकट को दूर करने में जुटी हुई है। बांदा जिले में पानी की समस्या को लेकर जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे योजना के तहत बुंदेलखंड के बांदा जिले के घरों में जल्द ही पानी पहुंचने लगेगा। 374 गांवों में 1,43,067 कनेक्शन के माध्यम से जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे योजना के तहत हर घर नल जल परियोजना से पानी पहुंचेगा। इससे लोगों की प्यास मिटेगी और पेयजल समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।
👉2280 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान:-
पेयजल संकट से जूझ रहे बांदा जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित हर घर नल जल परियोजना का काम कई गांवों में चल रहा है। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। यहां खटान और अमलीकौर से यमुना नदी का पानी शोधित कर गांव-गांव भेजा जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं को पूरा करने में 2280 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 15 अक्टूबर 2022 की समय अवधि निर्धारित की गई थी, लेकिन अभी काफी कुछ कार्य अधूरा है।
👉1,43,067 पानी के कनेक्शन:-
इस बारे में कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल आरपी सिंह का कहना है कि खटान पेयजल स्कीम से बांदा के बबेरू, नरैनी और अतर्रा तहसील के 374 गांवों में जलापूर्ति की जाएगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था एलएनटी लिमिटेड की ओर से 39 सीडब्ल्यूआर, 116 ओएचटी और 3696 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर 1,43,067 पानी के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं, जिससे इन गांवों में पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी। यह परियोजना जल्द ही पूरी होने वाली है।
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!