कृषि वार्ताAgrostar
14 वीं किस्त कब आ रही है?
👉पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त सूर्खियों में है कि जल्द किसानों के खाते में आ सकती है. मगर अब आप सोच रहे होंगे कि 13वीं किस्त को आए हुए अभी महीना भी नहीं हुआ है तो यह कैसे संभव है? इसके लिए हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं।
👉पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त सरकार किसानों के हित के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिसमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपए की राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है, जिसमें 2000-2000 हजार रुपए की 3 किस्ते शामिल हैं। अब खबर आ रही है कि पीएम किसान की 14वीं किस्त
के पैसे जल्द ही किसानों के खाते में हस्तांतरित हो जाएंगे जिसका कारण बैमौसम बारिश को बताया जा रहा है।
👉जल्द जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किस्त ?
बता दें कि पीएम किसान की 13वीं किस्त 27 फरवरी को जारी की गई थी, अब ऐसे में खबरें आ रही हैं कि जल्द ही 14वीं किस्त किसानों के खाते में हस्तांतरित हो सकती है, ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि बैमौसम हुई बारिश और ओलो के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अब ऐसे में फसल नुकसान की भरपाई के लिए 14वीं किस्त जारी हो सकती है. हालांकि इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है।
👉इन किसानों को नहीं मिली 13वीं किस्त ?
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का लाभ पाने से बहुत से किसान वंचित रह गए. इनमें वो किसान शामिल थे जिन्होंने अपने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया था या फिर अपनी केवाईसी पूरी नहीं की थी. अब 14वीं किस्त आने से पहले किसानों को सारे काम जल्द से जल्द पूरे कर लेने चाहिए।
👉स्रोत :- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"