ऑटोमोबाइलAgrostar
125cc वाले Top 5 शानदार स्कूटर!
👉भारत में कई ऑटोमैटिक स्कूटर मौजूद हैं, जो अपने बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के कारण काफी लोकप्रिय हैं. पिछले कुछ सालों में स्कूटर का मिजाज काफी बदल गया है. अब इनमें भी कई शानदार टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं. हालांकि स्कूटर की बढ़ती लागत के साथ ही इनके दामों में भी काफी इजाफा हो गया है. भारतीय बाजार में अब ये स्कूटर काफी महंगे हो चुके हैं. देश में हीरो, होंडा, टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियां जबरदस्त 125cc स्कूटर पेश करते हैं. अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां देखें टॉप 5 125cc स्कूटर।
◾हीरो डेस्टिनी: 124.6cc इंजन:-
👉अगर आप 110cc स्कूटर के बजट में 125cc स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो Hero Destini 125 एक अच्छा ऑप्शन है. यह स्कूटर आकर्षक डिजाइन, LED हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है।
◾होंडा एक्टिवा: 123.9cc इंजन:-
👉यह भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. एक्टिवा 125cc मॉडल एक LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप जैसे फीचर्स के साथ एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,989 रुपये है।
◾हीरो मेस्ट्रो एज: 124.6cc इंजन:-
👉यह एक शॉर्प-लुकिंग बजट स्कूटर है. इसमें Destini 125 के जैसा ही इंजन मिलता है. यह स्कटूर फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (i3S), LED हेडलाइट और LED DRLs के साथ आता है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75,450 रुपये है।
◾सुजुकी एक्सेस: 124cc इंजन:-
👉भारतीय बाजार में इसकी एक और लोकप्रिय स्कूटर है. यह सिंपल डिजाइन के साथ आता है और इसमें फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75,600 रुपये से शुरू होती है. इसमें भी ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट और LED DRLs जैसे फीचर्स मिलते हैं।
◾यामाहा फेसिनो फाई-हाइब्रिड: 125cc इंजन:-
👉स्कूटर माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. हाइब्रिड होने की वजह यह स्कूटर ईंधन की कम खपत करता है. इसमें भी आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 76,100 रुपये से शुरू होती है।
👉स्रोत:-AgroStar,
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!