AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
12 वीं पास छात्रों के लिए सेना में भर्ती!
नौकरी एवं शिक्षाAgrostar
12 वीं पास छात्रों के लिए सेना में भर्ती!
👉फौज में शामिल होकर देशसेवा करना हर युवा का सपना होता है. केन्‍द्र सरकार अब युवाओं को 4 साल के टेन्‍योर के लिए अग्निवीर बनाने की स्‍कीम लेकर आई है. इसके लिए स्‍पेशल रिक्रूटमेंट रैली आयोजित की जाएंगी और कैंपस इंटरव्‍यू भी होंगे जिसके लिए नोटिफिकेशन जल्‍द जारी किया जाएगा. आइये आपको बताते हैं अग्निवीर से अलग 12वीं पास के लिए सेना में भर्ती के क्‍या तरीके हैं। 👉भारतीय सेना कुल 3 तरीकों से 12वीं पास युवाओं को भर्ती करती है. इसमें UPSC के माध्‍यम से NDA भर्ती, टेक्निकल एंट्री स्‍कीम और सेना भर्ती रैली शामिल हैं. हालांकि, ग्रेजुएट उम्‍मीदवार शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं. इनके लिए निर्धारित योग्‍यताएं और अन्‍य जानकारियां यहां चेक कर लें। 👉12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए NDA एक अच्‍छा विकल्‍प है. इसके लिए UPSC द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्‍यू और फिजिकल टेस्‍ट शामिल होते हैं. परीक्षा क्‍वालिफाई करने पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सेना में ऑफिसर पद पर स्‍थाई कमीशन मिलता है। 👉एनडीए एग्‍जाम देने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए. किसी भी स्‍ट्रीम से 12वीं पास उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा का आयोजन हर साल 2 बार किया जाता है जिसका नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाता है। 👉12वीं कर रहे या कर चुके युवा टेक्निकल एंट्री स्‍कीम के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं. इसके लिए 12वीं की पढ़ाई फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री और मैथ्‍स से होनी जरूरी है और JEE परीक्षा क्‍वालिफाई होना भी जरूरी है. उम्‍मीदवार अपने 12वीं के नंबरों के आधार पर सीधे SSB इंटरव्‍यू दे सकते हैं. सेलेक्‍ट होने पर 4 साल आर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज में और 1 साल ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग होती है। 👉उम्‍मीदवार की आयु 16.5 साल से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा 12वीं में साइंस स्‍ट्रीम से न्‍यूनतम 70 प्रतिशत नंबर होने भी अनिवार्य हैं. चयन के लिए मेडिकल और फिजिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट भी पास करना होता है. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाता है। 👉भारतीय सेना समय-समय पर युवाओं के लिए भर्ती रैलियों का भी आयोजन करती है. यह रैलियां जोन वाइस आयोजित की जाती हैं. इसमें फिजिकल टेस्‍ट के आधार पर नौजवानों को शॉर्टलिस्‍ट किया जाता है. लिखित परीक्षा पास करने पर उम्‍मीदवार चयनित किए जाते हैं. भर्ती रैली के नोटिफिकेशन सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किए जाते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
0