योजना और सब्सिडीAgrostar
12 रुपये के निवेश से 2 लाख रुपये का फायदा!
👉इंश्योरेंस आज के जीवन में हर इंसान का होना काफी अहम माना जाता है। ऐसे में सरकार की एक योजना की बात करें तो आप 12 रुपये खर्च करने के बाद 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करने के बाद फायदा ले सकते हैं। इस योजना का नाम माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12 रुपये प्रीमियम एक साल को लेकर लिया गया है।
👉18 से 70 साल तक की उम्र वाला देखा जाए तो कोई भी बैंक अकाउंट होल्डर सरकार की इस योजना का फायदा ले सकता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हर साल के लिए बीमा अवधि 1 जून से 31 मई तक कर दी गई है।
👉प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की बात करें तो एक्सीडेंट होने पर 30 दिन के अंदर क्लेम करना शुरु हो जाता है। यह क्लेम अधिकतम 60 दिन में सेटलमेंट होना शुरु होने लगता है। इस योजना के मुताबिक इंश्योरेंस लेने को ध्यान में रखकर अकाउंट में 31 मई तक पर्याप्त बैलेंस होना अहम माना जाता है ताकि यह राशि ऑटो डिडक्ट होना शुरु हो जाए।
👉पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होती है ऐसे में तो इस योजना के तहत नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलने का प्रावधान देने का कार्य किया जाता है।
👉एक्सीडेंट में दोनों आंखों की बात करें तो पूरी क्षति या दोनों हाथ या दोनों पैर काम करने में अक्षम होने लगते हैं या एक आंख की नजर खत्म होना शुरु हो जाती है या एक हाथ या एक पैर काम करना बंद करता है तो भी पॉलिसीहोल्डर को 2 लाख रुपये मिल जाते हैं।
👉एक्सीडेंट में पॉलिसीहोल्डर की बात करें तो एक आंख की नजर की कुल और अपूर्णनीय क्षति या एक हाथ या एक पैर काम करने में अक्षम होना शुरु हो जाता है तो इस स्थिति में एक लाख रुपये मिलने का प्रावधान किया जा चुका है।
👉इंश्योरेंस पॉलिसी से लिंक्ड सेविंग अकाउंट में पर्याप्त राशि नहीं मिल रही है तो या पॉलिसीहोल्डर ने अकाउंट बंद किया जा चुका है तो कवर नहीं मिलता है। अगर बीमाधारक का बीमा एक से ज्यादा बैंक खाते से कवर कर दिया जाता है और कंपनी को प्रीमियम अनजाने में हासिल होने लगता है तो कवर सिर्फ एक खाते पर ही मिलना शुरु हो जाएगा।
👉आप इस योजना को लेकर अपने बैंक की मदद से आवेदन करने के बाद फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के अलावा किसी दूसरी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों से खरीदने के बाद फायदा उठा सकते हैं, जो नियमों और बैंक के साथ टाइअप पर यह प्रोडक्ट ऑफर किया जा रहा है।
स्रोत :- AgroStar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!