AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए आई बंपर नौकरियां!
नौकरीNews 18
12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए आई बंपर नौकरियां!
👉🏻राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 17 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट riico.onlinerecruit.in के जरिए 13 नवंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं! 👉🏻कुल 217 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी योग्यता अनुसार एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी जारी अधिसूचना के अनुसार ही आवेदन करें, अन्यथा आवेदन पत्र रद्द भी किया जा सकता है! RIICO Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या- - उप.प्रबंधक ( आईटी/टेक) – 8 पद - प्रोग्रामर – 2 पद - सहायक स्थल अभियंता (सिविल) – 49 पद - सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 23 पद - कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 16 पद - कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)– 3 पद - असिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पद - आशुलिपिक – 19 पद - ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – 15 पद - कनिष्ठ सहायक – 80 पद RIICO Recruitment 2021:शैक्षणिक योग्यता- 👉🏻उप.प्रबंधक ( आईटी/टेक) के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. वहीं प्रोग्रामर पद के लिए अभ्यर्थी कंप्यूटर साइंट से बीटेक होना चाहिए. सहायक लेखा अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थी के पास बी.कॉम की डिग्री होनी चाहिए. आशुलिपिक और कनिष्ठ सहायक पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है! RIICO Recruitment 2021:आयु सीमा- 👉🏻इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं पिछड़ा वर्ग, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. RIICO Recruitment 2021:चयन प्रक्रिया- 👉🏻इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं! RIICO Recruitment 2021:महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन शुरू होने की तिथि – 17 अक्टूबर 2021 आवेदन की अंतिम तिथि – 13 नवंबर 2021 आधिकारिक वेबसाइट – riico.onlinerecruit.in स्त्रोत:- News18 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
17
3