AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
1174 सोलर पम्प सेट के लिये मिली स्वीकृति!
समाचारAgroStar
1174 सोलर पम्प सेट के लिये मिली स्वीकृति!
👉देश में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प उपलब्ध करा रही है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके बाद चयनित किसानों को योजना का लाभ दिया जाता है। इस कड़ी में पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट स्थापित करने के लिए संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त लक्ष्यों के अनुसार किसानों के यहाँ जल्द सोलर पम्प सेट स्थापित करवायें जाएं। 👉जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक के बाद चौथ का बरवाड़ा, शिवाड़, इसरदा क्षेत्रों में उद्यान विभाग की ओर से किसानों के यहाँ स्थापित सोलर पम्प सेट का सत्यापन भी किया और इसके उपयोग के बारे में जानकारी भी दी गई। 👉सोलर पंप पर कितना अनुदान मिलेगा :- केंद्र सरकार की ओर से राज्य के उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों को अनुदान पर सोलर पंप सेट लगाने के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है। जिसमे सिंचाई के लिए 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी के सोलर पंप सेट लगाने का प्रावधान किया गया है। सोलर पम्प की स्थापना पर सरकार की और से लाभार्थी किसानों को 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति को सोलर पम्प सेट लगाने पर 45 हज़ार रुपये के अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान है। 👉इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें। 👉स्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
14
0
अन्य लेख