AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
10वीं पास को कृषि विभाग की ओर से ड्रोन की ट्रेनिंग !
समाचारAgroStar
10वीं पास को कृषि विभाग की ओर से ड्रोन की ट्रेनिंग !
👉 कृषि क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ना केवल किसानों, युवाओं और महिलाओं को ड्रोन खरीदने के लिये सब्सिडी उपलब्ध करा रही है बल्कि ड्रोन चलाने के लिए ट्रेनिंग भी दे रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार राज्य में किसानों, युवाओं और युवतियों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने जा रही है। इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग ले सकते हैं। 👉 कृषि विभाग सीकर के संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल ने बताया कि राज्य में हाइटेक कृषि को बढ़ावा देने के लिए 10वीं पास लोगों को कृषि विभाग की ओर से ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इसमें आयु सीमा 18 से 65 वर्ष रखी गई है। 👉 प्रशिक्षण के लिए कितना शुल्क देना होगा? विश्वविद्यालय की ओर से रिमोट पायलट के 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए 50 हजार रुपए रुपए शुल्क रखा है, लेकिन चयनित लोगों को 9,300 रुपए ही देने होंगे। जिसमें 5 हजार रुपए प्रशिक्षण और 4300 रुपए आवास व खाने का शुल्क है। निर्धारित शुल्क का 50 प्रतिशत कृषि विभाग और 50 प्रतिशत राशि में से 20 हजार रुपए श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय वहन करेगा। 👉 ड्रोन प्रशिक्षण के लिए आवेदन कहाँ करें? जो ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे राज किसान साथी पोर्टल अथवा राज किसान सुविधा एप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक को 10वीं और समकक्ष की अंकतालिका स्कैन कर अपलोड करनी अनिवार्य होगी। कृषक उत्पादक संगठन, कस्टम हायरिंग केंद्र द्वारा नामित होने की स्थिति में आवेदक को संगठन या केंद्र द्वारा नामित किए जाने का प्रमाण पत्र की प्रति भी स्कैन कर अपलोड करनी होगी। 👉स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
52
0
अन्य लेख