AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
10 साल से ऊपर के बच्चों को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये!
योजना और सब्सिडीAgrostar
10 साल से ऊपर के बच्चों को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये!
👉आज के समय कमाना जितना जरूरी है उतना ही बचत करना भी जरूरी है। वैसे बचत करने के कई तरीके हैं। हालांकि मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं काफी चर्चा में हैं, क्योंकि बचत करने के मामले में पोस्ट ऑफिस की योजनाएं सुरक्षित हैं और रिटर्न भी अच्छा मिलता है। आप अपने परिवार में किसी के भी सदस्य के नाम से ये बचत योजनाएं शुरू कर सकते हैं। जैस कि अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है तो आप उसके नाम से Post Office MIS account खोल सकते हैं। इससे बच्चों को हर महीने 2500 रुपये मिलने लगेंगे। यानी इस आकउंट से आपको जबरजस्त फायदे मिलेंगे। 👉इसमें पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इसमें मार्केट के चढ़ने-उतरने का असर निवेश या रिटर्न पर नहीं होता है। MIS अकाउंट में मैच्‍योरिटी की अवधि 5 साल होती है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। ऐसे खुलवा सकते हैं यह खाता:- 👉जरूरी दस्तावेज के साथ आप पोस्‍ट ऑफिस जाकर मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भर अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप चाहे तो फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। 👉मंथली इनकम स्‍कीम में 1 हजार रुपये के इन्वेस्ट से अकाउंट खुलवा सकते है। 👉पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम में सिंगल अकाउंट में अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं साथ ही अगर कोई ज्वाइंट अकाउंट खुलवाता है तो अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश करना होगा। 👉MIS में ब्‍याज का भुगतान हर महीने किया जाता है। इस स्कीम में ब्याज की दर अभी 6.6 फीसदी सालाना है। 👉आपके बच्चे की उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है तो अकाउंट बच्चे के नाम खुलवा सकते हैं। वहीं अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो माता-पिता यह खाता खुलवा सकते हैं। 👉मैच्‍योरिटी का समय 5 साल होता है, लेकिन इसमें प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर का ऑप्‍शन भी होता है। स्कीम शुरू होने की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं। 👉एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा। वहीं अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा। कैसे मिलेंगे 2500 रुपये:- 👉इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इस हिसाब से उन्हें सालाना 29,700 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी हर महीने 2475 रुपये ब्याज मिलेगा। इस तरह से आप हर महीने करीब 2500 रुपये की कमाई कर सकते हैं। स्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
1
अन्य लेख