AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 10 वी पास के लिए रेलवे ने निकाली 6636 भर्ती!
नौकरी एवं शिक्षाAgrostar
10 वी पास के लिए रेलवे ने निकाली 6636 भर्ती!
👉खुस खबरी रेलवे में नौकरी पाने का सपना ज्यादातर प्रत्येक प्रतियोगी छात्रों के मन में होता है , क्योंकी इस विभाग में नौकरी करने में आप कभी बोर नहीं होंगे प्रतिदिन चहलकदमी रहेगी , तथा मोटी सैलरी के साथ साथ प्रमोशन भी तेज होते हैं और अब तो पुरुष एवं महिलाए दोनो आवेदन करने के लिए बहुत सी भर्ती में छूट मिलने लगी है . इसी तरह अभी हाल ही में रेलवे में बम्पर पदो पर भर्तीया जारी की गई है जिसकी पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़े । 👉रेलवे भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड असम द्वारा 10 वीं पास युवाओं और युवतियों के लिए कुल 5636 पदो के लिए नाटिफिकेशन आनलाइन जारी कर दिया है , इसमें बहुत से पद टेक्निकल फिल्ड से है , तो कुछ पद नान टेक्निकल फील्ड से है , नीचे दी गई सभी बिन्दुओं को ध्यान दे और आवेदन करना न भूले । चेक 10 . रेलवे के इस पदों के आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी जो 30 जून तक चलेगी इसे आपको देरी नहीं करनी है तथा इस भर्ती में सबसे बड़ी बात महिलाओं के लिए आवेदन में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है । 👉 रेलवे भर्ती के लिए जारी की जाने वाली पात्रता को ध्यान दे बिना ये दस्तावेज के आप आवेदन पूर्ण नहीं कर पाएंगे इसलिए इसे ध्यान दें महिला तथा पुरुष दोनों कर सकती है । मान्यता प्राप्त बोर्ड में कुल मिलाकर 50 % अंक होने चाहिए । 10 + 2 की परीक्षा पास होनी चाहिए । 👉 रेलवे भर्ती के लिए जारी की जाने वाली पात्रता को ध्यान दे बिना ये दस्तावेज के आप आवेदन पूर्ण नहीं कर पाएगे इसलिए इसे ध्यान दें महिला तथा पुरुष दोनो आवेदन कर सकती है । • मान्यता प्राप्त बोर्ड मे कुल मिलाकर 50 % अंक होने चाहिए । 👉 10 + 2 की परीक्षा पास होनी चाहिए । नेशन काउंसिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फार वेकेशनल ट्रेनिंग द्वारा प्रोविजनल सर्टिफिकेट द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में होना चाहिए । उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए । 👉 D . इसमें सेलेक्शन वर्कशाप और यूनिट में मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा । स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
17
10