AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
10 लाख रुपये जीतने का मौका!
कृषि वार्ताAajTak
10 लाख रुपये जीतने का मौका!
🐄डेयरी उद्योगों में कई सारी संभावनाएं हैं. इसी को देखते हुए सरकार भी इसके विकास पर लगातार प्रयास कर रही है. सरकार द्वारा पशुपालन और डेयरी सेक्टर में इनोवेटिव आइडिया लाकर इसे नई ऊचाइयों तक पहुंचाने के लिए ‘पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ लॉन्च किया गया था! 🐄आवेदक इस चैलेंज के तहत डेयरी विभाग को पशुपालन के क्षेत्र में नए-नए इनोवेटिव आइडिया देकर विजेता के तौर पर 10 लाख रुपये जीत सकते हैं.अब सरकार की तरफ से इस चैंलेंज के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के दूसरे संस्करण के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए तक आवेदन कर सकते हैं! 🐄सरकार इस अभियान की मदद से आधुनिक तकनीकों पर काम कर रहे युवा कारोबारियों को पशुपालन क्षेत्र में आने के लिये प्रोत्साहित करना चाहती है.डेयरी मंत्रालय के मुताबिक वे इस स्टार्टअप चैलेंज के माध्यम से पशुओं की संख्या बढ़ाने, पहचान के लिये आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने,दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने कोल्ड स्टोरेज आदि तैयार करने और गुणवत्ता सुधारने जैसी चुनौतियों पर बेहद सक्रियता से काम कर रहे हैं! इन चैलेंज के लिए अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन- - सीमन डोज के भंडारण और आपूर्ति के लिए लागत प्रभावी, दीर्घकालिक और उपयोगकर्ता के अनुकूल विकल्प! - पशुओं की पहचान (आरएफआईडी) और उनका पता लगाने की लागत प्रभावी तकनीक का विकास! - हीट डिटेक्शन किट का विकास ! - डेयरी पशुओं के लिए प्रेग्नेन्सी डाइग्नोसिस किट का विकास ! - ग्राम संग्रहण केन्द्र से डेयरी संयंत्र तक मौजूद दुग्ध आपूर्ति श्रृखंला में सुधार! - कम लागत वाली कूलिंग और दुग्ध परिरक्षण प्रणाली और डेटा लॉगर का विकास! स्त्रोत:- AajTak 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
47
5
अन्य लेख