AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
10 लाख तक का लोन, वो भी बिना गारंटी के!
समाचारAgrostar
10 लाख तक का लोन, वो भी बिना गारंटी के!
👉सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चला रही है। इसके तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए 50,000 से 10 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी दिया जाता है। इसमें कोई प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं देना होता । बस न्यूनतम ब्याज 12% लगता है। तीन तरह के लोन का मिलता है लाभ ●शिशु लोन: इसके तहत 50,000 रुपए तक का ऋण दिया जाता है। ●किशोर लोन: इसमें 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। ●तरुण लोन: इसमें 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का ऋण लिया जा सकता है। 👉पात्रता ●इस योजना का फायदा किसानों, छोटे कारोबारी जैसे लघु उद्योग, मरम्मत की दुकानें, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, दुकानदार, फल सब्जी विक्रेता आदि ले सकते हैं। 👉दस्तावेज ●आधार कार्ड ●पैन कार्ड ●बैंक खाता बुक 👉आवेदन कहां करें? ●आप वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ●इसके अलावा अपने नजदीकी प्राइवेट बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक और सरकारी बैंकों से संपर्क कर सकते हैं। स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
19
6
अन्य लेख