AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
10 दिनों में घर पहुंच जाता है राशन कार्ड!
समाचारAgrostar
10 दिनों में घर पहुंच जाता है राशन कार्ड!
👉जैसे गाड़ी के लिए ईंधन जरूरी है वैसे ही इंसान के लिए खाना जरूरी है. इसलिए, नागरिकों के भरण-पोषण के लिए सरकार ने राशन योजना (Ration Scheme) चलाई हुई है. ताकि ग्रामीण और छोटे तबके के लोग अपना 2 टाइम का पेट भरने में समर्थ हो सके. ऐसे में आज हम आपको ऑनलाइन राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन (Online Ration Card Registration) का प्रोसेस बताने जा रहे हैं। 10 मिनट में करें राशन कार्ड अप्लाई- 👉कोरोना काल में कई लोगों को ऑनलाइन राशन कार्ड (Online Ration Card) के लिए अप्लाई करना था लेकिन प्रोसेस मालूम ना होने की वजह से वह इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे. इसलिए आज हम आपको ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई (Apply Online for Ration Card) करने के सिंपल स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे ही इसको चंद मिनटों में पूरा कर सकते हैं। मुफ्त गेहूं और चावल- 👉राशन की बात करें तो दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को फ्री में गेहूं और चावल (Free Wheat and Rice) प्रदान किए जाते हैं. दिल्लीवालों को अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद आपको उसमें दिए कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा। राशन कार्ड अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रोसेस- 👉स्थानीय राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि उसमें नाम और उम्र गलत नहीं होनी चाहिए. साथ ही आप अपने दस्तावेज़ों की जानकारियां भी एकदम सही भरें और भरने के बाद दोबारा जरूर चेक करें. अगर इसमें ज़रा-सी भी गलती हुई तो राशन कार्ड में वही गलती छपकर आएगी, जो आपको राशन लेते समय परेशान कर सकती है. इसके अतिरिक्त, स्थानीय दफ्तर द्वारा आपकी एप्लीकेशन या कार्ड भी रद्द किया जा सकता है। ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने की आधिकारिक वेबसाइट- 👉दिल्लीवालों को राशन कार्ड के लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/home/index.html पर जाना होगा. इसके बाद आपको वेबसाइट खोलते ही वहां कई ऑप्शन नज़र आएंगे. जिसमें आपको Registration E-District को चुनना होगा. इसमें लॉगिन करते समय आपको आधार कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी. इसके बाद आप अपना आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 👉आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से अपना राशन कार्ड बनने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि कार्ड बनने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर ले लें और अपने फ़ोन में भी सेव करके रखें. जिन लोगों ने इसके सारे स्टेप्स को ढंग से फॉलो किया होगा उनका राशन कार्ड मात्र 10 दिनों के भीतर घर में पहुंच जायेगा। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
3
अन्य लेख