નોકરીNews18
10वीं,12वीं पास के लिए आई बंपर वैकेंसी!
🧑🏻💻भारतीय सेना ने आर्टिलरी सेंटर नासिक, स्कूल ऑफ आर्टिलरी देवलाली और आर्टिलरी रिकॉर्ड्स नासिक के तहत एलडीसी, मॉडल मेकर, कारपेंटर, कुक, रेंज लस्कर, फायरमैन, आर्टी लस्कर, बार्बर, धोबी, एमटीएस, साइसे, एमटीएस लस्कर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2022 है!
🧑🏻💻इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://indianarmy.nic.in/Site पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10612_3_2122b.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Army Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 107 पदों को भरा जाएगा!
🧑🏻💻इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 जनवरी
स्त्रोत:- News18
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!