AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
10वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का शानदार मौका!
सलाहकार लेखTV9
10वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का शानदार मौका!
📄मेधावी स्कालरशिप स्कीम 2021 - 👉मानव संसाधन विकाश मिशन (HRDM) की मेधावी राष्ट्रीय स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 10वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएट पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप निकली हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं. 👉छात्र मेधावी ऐप के जरिये आवेदन कर सकते हैं! छात्रों के पास आवेदन करने के लिए 15 जुलाई तक का समय है! इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए छात्रों को परीक्षा देनी होती है. इस परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई 2021 को किया जाना है! योग्यता, उम्र सीमा- 👉10वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएट पास छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम उम्र 16 साल और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है! आवेदन फीस- 👉इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 300 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. यह शुल्क रिफंडेबल है, जो उन सभी को वापिस कर दिया जाएगा जिन्होंने परीक्षा में 35 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों! ऐसे होगी परीक्षा- 👉स्कॉलरशिप के लिए मोबाइल ऐप पर परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा 18 मिनट की होगी. परीक्षा में कुल चार पार्ट से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्नों के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है. इन सेक्शन से इतने सवाल आएंगे- तर्कशक्ति – 11 प्रश्न मात्रात्मक अभिरूचि – 11 प्रश्न सामान्य अध्ययन – 9 प्रश्न अंग्रेजी – 9 प्रश्न स्कॉलरशिप की राशि इस स्कॉलरशिप को 4 अलग -अलग श्रेणियों में बांटा गया है, जो कि इस प्रकार है.. 1. 686 अभ्यार्थियों को A श्रेणी में रखा जाएगा. इस श्रेणी में 6000 रुपये पहले महीने और 6000 रुपये दूसरे महीने दिए जाएंगे. 2. 309 अभ्यार्थियों को B श्रेणी में रखा जाएगा. इस श्रेणी में पहले महीने 3000 रुपये और दूसरे महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे. 3. 243 अभ्यार्थियों को C श्रेणी में रखा जाएगा. इस श्रेणी में 1500 रुपये पहले महीने और 1500 रुपये दूसरे महीने दिए जाएंगे. 4. चौथी श्रेणी में वे छात्र हैं जो न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक से ऊपर प्राप्त करेंगे, इन्हे सांत्वना स्वरूप आवेदन शुल्क वापिस कर दिया जाएगा! ऐसे करें अप्लाई- 👉इच्छुक और योग्य छात्र मेधावी ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं. स्कॉलरशिप से जुड़ी हर जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट medhavionline.org पर जाकर चेक की जा सकती है! स्त्रोत:- TV9 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
3