AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
10वीं किश्त पाने वाले किसानों की लिस्ट तैयार!
समाचारAajTak
10वीं किश्त पाने वाले किसानों की लिस्ट तैयार!
👉🏻प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त जारी होने में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं. सरकार की ओर से इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस किस्त में जिन किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर होने वाले हैं उनकी लिस्ट सामने आ चुकी है. अगले सप्ताह से इन किसानों के बैंक अकाउंट में अगली किश्त के पैसे जमा होने की शुरुआत हो सकती है! राज्य सरकारें भी कर चुकी हैं यह काम - 👉🏻इस योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के करोड़ों किसानों के खाते में नए साल से ठीक पहले पैसे जमा होने वाले हैं. लिस्ट तैयार होने से पहले राज्य सरकारें भी अपनी ओर से तैयारियां तेज कर चुकी हैं. कुछ राज्य सरकारों ने तो अपनी ओर से तैयारी पूरी भी कर ली है. इस प्राथमिक प्रक्रिया के बाद किसानों को 10वीं किश्त के पैसे मिलने लग जाएंगे! कई किसानों को एक साथ मिलेंगे दो किस्त के पैसे - 👉🏻योजना के तहत पात्र किसानों को 15 दिसंबर को 10वीं किश्त (PM Kisan 10th Installment) के दो-दो हजार रुपये मिलने वाले हैं. कुछ किसानों को तो दो-दो हजार के बजाय चार-चार हजार रुपये मिलने वाले हैं. कई किसानों को अब तक नौवीं किस्त (PM Kisan Yojana 9th Installment) का पैसा नहीं मिल पाया था. इन किसानों को इस बार नौवीं और 10वीं किश्त एक साथ मिलने वाली है! जानें आपको मिलेगी कितनी रकम - 👉🏻रजिस्टर्ड किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अगली किश्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां आपको पता चल जाएगा कि अब तक किन किस्तों का भुगतान आपको किया जा चुका है. यदि आपको पिछली किस्त यानी नौवीं किस्त नहीं मिली है, तो इस 15 तारीख को आपको चार हजार रुपये मिलने वाले हैं! ऐसे चेक करें लिस्ट - - आप अपने मोबाइल से भी इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. - वेबसाइट पर ऊपर में दायीं ओर फार्मर्स कॉर्नर (Farmer's Corner) दिया गया है, इसे ओपन करें.- - अब आपको बेनेफिशियरी लिस्ट (Beneficiary list) पर क्लिक करना होगा. - क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. यहां ड्रॉपडाउन (Dropdown) से राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुन लें. - गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करते ही आपको आपके गांव के उन सभी किसानों की लिस्ट मिल जाएगी, जो लाभ पाने के लिए पात्र पाए गए हैं. - यहां आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको कितनी किस्तों का भुगतान हुआ है ! स्त्रोत:- आज तक 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
20
2
अन्य लेख