AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
10वीं किस्त नहीं आयी तो टेंशन न लें, इस तारीख तक आ जाएगी!
कृषि वार्ताLive Hindustan
10वीं किस्त नहीं आयी तो टेंशन न लें, इस तारीख तक आ जाएगी!
👉🏻अगर अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त आपके खाते में नहीं पहुंची है तो टेंशन न लें। पीएम किसान की 10वीं किस्त पर चुनाव आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दिसंबर-मार्च की किस्त अभी 31 मार्च तक वंचित किसानों के खातों में आती रहेगी। 👉🏻पीएम मोदी 1 जनवरी को 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं। बता दें पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक 12.44 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं और अभी 9 जनवरी तक 10,51,95,002 किसानों के खातों में रकम पहुंच पाई है। 👉🏻अगर पिछली किस्तों की बात करें अगस्त-नवंबर की किस्त 11.16 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची थी। वहीं अप्रैल-जुलाई की किस्त के रूप में 11.11 करोड़ किसान लाभान्वित हुए थे। दिसंबर-मार्च 2020-21 में 10.23 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये क्रेडिट हुए थे तो अगस्त-नवंबर 2020-21 में 10,23,44,340 किसानों को पैसा मिला था। जबकि, अप्रैल-जुलाई 2020-21 की किस्त 10.49 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची थी। 👉🏻अगर वित्त वर्ष 2019-20 की बात करें तो DEC-MAR की किस्त का लाभ 8,96,03,014 किसानों को मिला था, वहीं AUG-NOV की किस्त 8,76,21,346 किसानों के खातों में पहुंची थी। जबकि, APR-JUL की किस्त से 6,63,27,648 किसान लाभन्वित हुए थे। अगर पहली किस्त की बात करें तो DEC-MAR 2018-19 की किस्त के रूप में केवल 3,16,11,029 किसानों को 2000-2000 रुपये मिले थे। 👉🏻नहीं मिली किस्त तो मिलाएं नंबर - ▪️पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266 ▪️ पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261 ▪️ पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401 ▪️ पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606 ▪️ पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109 ▪️ ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in स्रोत:-Live Hindustan, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
33
2
अन्य लेख