AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
1 अप्रैल को खाते में आएगी पीएम-किसान योजना की दूसरी किस्त!
कृषि वार्तान्यूज18
1 अप्रैल को खाते में आएगी पीएम-किसान योजना की दूसरी किस्त!
लोकसभा चुनावों की घोषणा से देश में लागू आदर्श आचार संहिता की वजह से नहीं रूकेगी पीएम-किसान योजना की दूसरी किस्त
चुनाव आयोग ने जैसे ही लोकसभा चुनावों की घोषणा की देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, लेकिन इससे किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) का काम नहीं रुकेगा। यानी 1 अप्रैल को फिर किसानों के खाते में 2000 रुपये आएंगे। अब तक यह भ्रम था कि आचार संहिता की वजह से दूसरी किस्त के पैसे आएंगे या नहीं। इस योजना के तहत दो हजार रुपये की पहली किस्त करीब दो करोड़ किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। _x005F_x000D_ गौरतलब है, पीएम मोदी ने 24 फरवरी को यूपी के गोरखपुर में पीएम-किसान योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। उसी दिन से पात्र किसानों के अकाउंट में 2000 हजार रुपये की पहली किस्त पहुंचनी शुरू हो गई। इस योजना की पहली किस्त के लिए आधार जरूरी नहीं था। दूसरी किस्त के लिए आधार नंबर जरूरी किया गया लेकिन बायोमैट्रिक जांच में छूट दी गई है। इसकी जांच तीसरी किस्त मिलने से पहले होगी।_x005F_x000D_ स्रोत- न्यूज 18 हिंदी, 12 मार्च 2019_x005F_x000D_ यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
732
0