कृषि वार्ताAgrostar
कुसम योजना में मिल रही सब्सिडी का कैसे उठायें लाभ?
👉केंद्र सरकार द्वारा हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने का असर अब शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है। लगातार बढ़ती बिजली दरों से निजात पाने के लिए सौर ऊर्जा के प्रति शहरी और ग्रामीण लोग इसको एक विकल्प के रूप में देख रहे है। किसानों में पिछले तीन-चार सालों में आई जागरूकता ने उन्हें बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की राह दिखा दी है।
👉60 % की मिल रही सब्सिडी:-
किसान हरित ऊर्जा की तरफ जा रहे है। किसान सोलर पंप लगवा के बिजली के वैकल्पिक स्रोत यूज कर रहे हैं। उसे सिंचाई भी कर रहे बिजली भी ले रहे है. कई छोटे-छोटे यंत्रों का संचालन करके हरित ऊर्जा का बेहतर उपयोग कर रहे है और इसमें सरकार की ओर से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है.वहीं बाकी का 40 फीसदी पैसा चालान के जरिए बैंक में जमा करना होता है. फिलहाल केंद्र सरकार पीएम कुसुम योजना की अवधि को मार्च 2026 तक बढ़ा चुकी है।
👉योजना बन रही है किसानों के लिए वरदान:-
प्रधानमंत्री कुसुम योजना किसानों के लिए एक वरदान है। सोलर पंप लगाने से एक तो बिजली का खर्च बचता है और आय भी दुगनी होती है। जब से हमारे देश के नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है. किसानों के लिए ऐसी कई योजनाएं चला रहे है. जिससे किसान आत्मनिर्भर बना रहे हैं और हम लोग समय पर खेती भी कर पाते और समय पर सिंचाई भी कर पाते हैं इससे पहले बिजली भी समय पर नहीं मिलती थी और डीजल का कभी खर्च काफी आ जाता था। डीजल और बिजली के काफी दाम भी बढ़ गए जिससे किसानी में ज्यादा खर्च आता था। हमने 3 किलो वाट का सोलर पंप लगाया है जिससे अच्छी खेती हो जाती है।
👉स्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!