बागवानीएग्रीकल्चर गुरूजी
आइये जानते हैं पेडी गन्ने की ग्रोथ कैसे बढ़ाए!
सर्वप्रथम किसान भाइयों को अपनी फसल को खरपतवार मुक्त रखना चाहिए। गन्ने की फसल में किसान भाइयों खरपतवार को निराई गुड़ाई करके निकालें। गन्ने की फसल में सिंचाई का उचित प्रबंधन करें। निराई गुड़ाई करने के बाद 12:32:16 @ 50 किलोग्राम, 25 किलोग्राम यूरिया, बायोबीटा दानेदार 4 किलोग्राम एवं सल्फर 3 किलोग्राम अच्छी तरह मिलाकर प्रति एकड़ जमीन के माध्यम से दें। पेडी गन्ने की वृद्धि एवं विकास के लिए इस वीडियो को ध्यान पूर्वक देखें।
स्रोत:- एग्रीकल्चर गुरूजी इस वीडियो में दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगे तो, इसे लाइक करें एवं अपने सभी किसान भाइयों के साथ शेयर करें धन्यबाद!
110
7
अन्य लेख