अन्य नस्लों की भैंस से कैसे अलग है मुर्रा नस्ल की भैंस!
पशुपालनआजतक
अन्य नस्लों की भैंस से कैसे अलग है मुर्रा नस्ल की भैंस!
👉🏻वर्तमान समय में लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश करते हैं. लोग चाहते हैं कि नौकरी के अलावा भी उनके पास कमाई का जरिया जरूर हो. इसके लिए कई लोग नौकरी के साथ विभिन्न प्रकार के बिजनेस भी कर रहे हैं. वहीं, कई लोग सिर्फ बिजनेस करते हुए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. अगर आपका भी बिजनेस करने का मन है तो फिर आप भैंस को पालकर डेयरी रिलेटेड अच्छे बिजनेस कर सकते हैं. यूं तो भैंस कई नस्लों की होती हैं, लेकिन मुर्रा नस्ल की भैंस की काफी मांग है। कैसे अलग होती हैं ये भैंस:- 👉🏻आमतौर पर मुर्रा नस्ल की भैंस को उसकी दूध की अधिक मात्रा के लिए पहचाना जाता है. यह कई तरह से अन्य नस्लों की भैंस से अलग होती है. मुर्रा नस्ल की भैंस का वजन काफी अधिक होता है और आमतौर पर उसे हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में काफी अधिक पाला जाता है. साथ ही, इन भैंसों की नस्लों का इस्तेमाल इटली, बुल्गारिया, मिस्त्र में भी डेयरी में किया जाता है, ताकि वहां पर डेयरी प्रोडक्शन को बेहतर बनाया जा सके। क्या है मुर्रा भैंस की पहचान? 👉🏻मुर्रा भैंस की पहचान की बात करें तो इसे दूर से पहचाना जा सकता है. इस नस्ल के पशुओं का रंग काला होता है और सिर का साइज काफी छोटा होता है. वहीं, सींग की बात करूं तो यह छल्ले की तरह की होती है. वहीं, इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले काफी अलग होती है. पूंछ की की लंबाई काफी अधिक होती है। मुर्रा भैंस पालकर करें ये बिजनेस:- 👉🏻अगर आप मुर्रा भैंसों को पालना चाहते हैं तो आप एक अच्छा बिजनेस कर सकते हैं. सबसे पहले आपको मुर्रा भैंस खरीदना होगा, जिसकी शुरुआती कीमत एक लाख रुपये तक होती है. हालांकि, कुछ मुर्रा भैंस तीन से चार लाख तक आती हैं. इसके बाद, डेयरी खोलकर दूध बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। काफी दूध देती हैं मुर्रा नस्ल की भैंस:- 👉🏻यूं तो मुर्रा भैंस की कई खासियतें होती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दूध देना इसकी सबसे बड़ी खासियत है. मुर्रा नस्ल की भैंस रोजाना 20 लीटर तक दूध दे सकती है. यह आमतौर पर अन्य नस्लों की भैंसों के मुकाबले दोगुनी मात्रा होती है. मुर्रा नस्ल की कई भैंस तो 30-35 लीटर तक दूध देने में सक्षम हैं। स्रोत:- Agritech Guruji, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
2
1
अन्य लेख