सिलाई मशीन बिल्कुल फ्री पाने के लिए योजना में करें आवेदन!
योजना और सब्सिडीAgrostar
सिलाई मशीन बिल्कुल फ्री पाने के लिए योजना में करें आवेदन!
👉निशुल्क सिलाई मशीन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान करना | इस योजना के ज़रिये श्रमिक महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना जिससे वह घर बैठे सिलाई करके अच्छी आमदनी इकठ्ठा कर सकेंगी | इस के ज़रिये श्रमिक महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना और इस योजना से ग्रामीण महिलाओ की स्थिति में भी सुधार आएगा | 👉पात्रता ◆इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओ की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए | ◆इस फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत श्रमिक महिलाओ के पति की वार्षिक आय 12000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए | ◆देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाये ही फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत पात्र होंगी | ◆देश की विधवा और विकलांग महिलाये भी इस योजना का लाभ उठा सकती है | 👉दस्तावेज़ ◆आवेदिका का आधार कार्ड ◆आयु प्रमाण पत्र ◆आय प्रमाण पत्र ◆पहचान पत्र ◆यदि विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र ◆यदि कोई महिला विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र ◆सामुदायिक प्रमाण पत्र ◆मोबाइल नंबर ◆पासपोर्ट साइज फोटो 👉आवेदन कैसे करे ? ◆इस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक श्रमिक महिलाए आवेदन करना चाहती है तो उन्हें सर्वप्रथम भारत सरकार की www.india.gov.in पर जाना होगा | ◆Official Website पर जाने के बाद आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म को Download करना होगा | Application Form Download करने बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे ,नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि भरना होगा | ◆सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को फोटो कॉपी को अपने आवेदन फॉर्म से अटैच करके अपने सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा | ◆इसके बाद आपके Application Form को कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जायेगा | सत्यापन करने के बाद आपको निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी | स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
29
16
अन्य लेख