AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
हैप्पी सीडर से होगा फायदा ही फायदा!
कृषि वार्ताAgroStar
हैप्पी सीडर से होगा फायदा ही फायदा!
👉देश में कई स्थानों पर किसानों के द्वारा जायद मूंग की खेती की जा रही है। ऐसे में जिन किसानों ने इस बार हैप्पी सीडर से मूंग की बुआई की है वहां इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के आयुक्त सह संचालक ने जबलपुर प्रवास के दौरान शहपुरा विकासखंड के ग्राम किसरोद में किसान द्वारा हैप्पी सीडर के माध्यम से की गई मूंग की बोनी का अवलोकन किया। 👉इस दौरान उन्होंने पराली प्रबंधन योजना के तहत जबलपुर जिले में किये जा रहे इस नवाचार की जमकर तारीफ की तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसे अपनाने के लिये प्रेरित करने पर जोर दिया। बता दें कि एमपी का जबलपुर जिला हैप्पी सीडर से ग्रीष्म कालीन फसलों की बुआई के मामले में प्रदेश में अव्वल है। कृषि अधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप यहाँ कई किसानों ने गेहूँ कटने के बाद नरवाई जलाये बिना हैप्पी सीडर से ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की बुआई की गई है। 👉लाभ:- 👉इस तकनीक से किसानों को नरवाई पराली जलाने की समस्या से निजात मिली है 👉किसानों को समय की बचत होती है. इस तकनीक से फसल लगभग 10 दिन पहले पककर तैयार हो जाती है व मिट्टी का उपजाऊपन बढ़ जाता है। 👉स्रोत :- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
10
0
अन्य लेख