AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
हर महीने 5 हजार रुपए लेने के लिए जल्दी करें ये काम!
योजना और सब्सिडीkrishi jagran
हर महीने 5 हजार रुपए लेने के लिए जल्दी करें ये काम!
👉केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए तमाम खास स्कीम चलाई जाती हैं, जिनके जरिए आम जनता के आर्थिक सहायता की जाती है, ताकि उनका बुढ़ापे सुरक्षित हो सके. अगर आप भी ऐसी किसी योजना की तालाश कर रहे हैं, जिसमें आप निवेश कर अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकें। 👉तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना की जानकारी देते हैं, जिसमें आप हर महीने 5000 रुपए का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे- 👉दरअसल, इस सरकारी स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा हर महीने फिक्सड पेंशन दी जाती है. इसमें सरकार नागरिकों को हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए तक की राशि देती है। कौन कर सकता है योजना में निवेश? 👉इस योजना में 18 से 40 वर्ष की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक खास तौर पर असंगठित क्षेत्र के कामगार श्रमिक निवेश कर सकते हैं. इसके बाद पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का संचालन पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण की तरफ से किया जाता है. इस योजना में नागरिकों को हर महीने प्रीमियम की राशि देनी होती है। 👉अगर आवेदक की उम्र 18 साल है, तो हर महीने 210 रुपए का प्रीमियम देना होता है. इसके साथ ही हर महीने 1000 रुपए की पेंशन लेने के लिए 18 साल की उम्र में सिर्फ 42 रुपए देने होते हैं. अगर नागरिक की मृत्यु 60 साल की आयु से पहले होती है, तो इस योजना का पैसा नागरिक की नामांकित नागरिक को दिया जाएगा। अटल पेंशन योजना से लाभ:- 👉खास बात यह है कि इस योजना में मंथली, तिमाही और छमाही निवेश किया जा सकता है. आपको 42 साल की उम्र तक निवेश करना होगा, जिसके बाद 42 साल में कुल निवेश 1.04 लाख रुपए हो जाएगा. इसके साथ ही 60 साल के बाद मंथली 5000 रुपए की पेंशन मिलेगी. बता दें कि इस योजना में एक सदस्य के नाम में सिर्फ एक ही खाता खुल सकता है. इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ दिया जाता है. इसके अलावा सरकार द्वारा शुरू के 5 साल योगदान राशि दी जाएगी। अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने की प्रक्रिया:- 👉इस योजना में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है, वहां जाकर APY रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा. इसके साथ ही आधार और मोबाइल नंबर भी देना होगा. इसके बाद में बैंक खाते से आपकी इंस्टॉलमेंट हर महीने अपने आप कटती रहेगी। स्त्रोत- Krishi Jagran, 👉प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
16
0
अन्य लेख