AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
हर महीने 2200 रुपये चुकाकर अंत में पाएं 29 लाख!
योजना और सब्सिडीTV9
हर महीने 2200 रुपये चुकाकर अंत में पाएं 29 लाख!
👉 आज के समय में जीवन बीमा सबके लिए जरूरी बन गया है. कम प्रीमियम में ज्यादा रिटर्न और कुछ अनहोनी हो जाए तो नॉमिनी को एकमुश्त पैसे की सुविधा जीवन बीमा को बेहद आकर्षक बना देते हैं. देश में सरकारी और प्राइवेट कंपनियां कई तरह की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी चलाती हैं! 👉 आज हम पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बात कर रहे हैं. यह पॉलिसी कम प्रीमियम में ज्यादा रिटर्न देती है और सरकार इसकी मैच्योरीट पर सुरक्षा की गारंटी भी देती है. यह भारत सरकार की स्कीम है जिसे पोस्ट ऑफिस के जरिये चलाया जाता है. यह स्कीम देश में 1884 से चल रही है! 👉 आज हम इनकी दो ऐसी पॉलिसी के बारे में बात करेंगे जिससे आपको हो सकता हैं ज्यादा मुनाफा! सुरक्षा पॉलिसी- 👉 यहां बात करते हैं होल लाइफ एस्योरेंस पॉलिसी यानी कि सुरक्षा की. यह पॉलिसी 80 साल में मैच्योर होती है. यानी कि पॉलिसी होल्डर की उम्र जब 80 साल होगी तो यह पॉलिसी मैच्योर होगी. 55, 58 और 60 साल की उम्र तक इसका प्रीमियम चुकाया जा सकता है. इस पॉलिसी को 19 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक ले सकते हैं. इसमें मिनिमम सम एस्योर्ड 20,000 रुपये और अधिकतम 50 लाख रुपये है. पॉलिसी शुरू होने के 4 साल बाद लोन लेने की सुविधा मिलती है. 3 साल बाद चाहें तो इस पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. इस पॉलिसी में बोनस मिलता है जो कि प्रति 1000 रुपये पर 76 रुपये की दर से दिया जाता है! मैच्योरिटी पर मिलेंगे 29 लाख- 👉 इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए 30 साल के रमेश सुरक्षा पॉलिसी खरीदते हैं और उन्होंने सम एस्योर्ड के तौर पर 10 लाख की राशि का चयन किया है. उन्होंने 55 साल तक प्रीमियम चुकाने का विकल्प चुना है. अभी उम्र 30 साल है तो अगले 25 साल तक प्रीमियम चुकाना होगा. इसके लिए हर महीने उन्हें 2200 रुपये चुकाने होंगे. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 80 साल पर हो जाएगी. उस वक्त रमेश को मैच्योरिटी के रूप में 29 लाख रुपये मिलेंगे. यानी 10 लाख की पॉलिसी पर हाथ में 29 लाख रुपये आएंगे. यह राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी! संतोष पॉलिसी- 👉 इसके बाद बात करते हैं संतोष पॉलिसी की. 19 साल से लेकर 55 साल के व्यक्ति इस प्लान को खरीद सकते हैं. इसमें पॉलिसी के मैच्योर होने की अवधि 35, 40, 50, 58 और 60 साल है. यानी कि इन वर्षों में यह पॉलिसी मैच्योर हो सकती है. इसमें मिनिमम सम एस्योर्ड 20,000 और अधिकतम 50 लाख रुपये का है. 3 साल बाद पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं. चाहें तो 3 साल बाद इस पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. इसमें प्रति 1000 रुपये पर 52 रुपये का बोनस मिलता है! अंत में मिलेगा 20 लाख- 👉 मान लें कि किसी 30 साल के व्यक्ति ने 10 लाख रुपये सम एस्योर्ड की संतोष पॉलिसी खरीदी है. उन्होंने पॉलिसी की मैच्योरिटी एज 50 साल तय की है. इसके लिए 50 साल की उम्र तक अर्थात अगले 20 साल तक हर महीने 4000 रुपये का प्रीमिमय भरना होगा. 20 साल बाद यह पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी और तब 20,40,000 रुपये की रकम मिलेगी. यह रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी. अगर पॉलिसी के दौरान होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो जो भी डेथ बेनिफिट बनेगा, वह नॉमिनी को जोड़ कर दे दिया जाता है! स्त्रोत:- TV9 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
2
अन्य लेख