AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
हर महीने चाहिए पैसे तो SBI की इस स्कीम में करें निवेश!
योजना और सब्सिडीNews 18
हर महीने चाहिए पैसे तो SBI की इस स्कीम में करें निवेश!
👉🏻व्यक्ति हमेशा अपनी जमा पूंजी को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जिसमें उनका पैसा सुरक्षित भी रहे और साथ ही एक निश्चित रिटर्न मिल सके. लेकिन कई बार गलत जगह निवेश करने से लाभ के बजाय समस्याएं पैदा हो जाती हैं. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सुरक्षित विकल्पों में से एक है. SBI अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से लेकर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) तक में सेविंग का ऑप्शन देता है! 👉🏻बैंक की कुछ स्कीम में निवेश कर आप हर महीने कमाई कर सकते हैं. SBI की इस नाम स्कीम का नाम SBI वार्षिकी जमा (SBI Annuity Deposit) है. आइए जानते हैं इस योजना में आपको क्या क्या फायदे मिलते हैं… क्या है SBI Annuity Deposit? 👉🏻ये एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD है. इसमें आप बैंक को एकसाथ पूरी रकम जमा करा देते हैं और फिर मंथली आपको ब्याज का पैसा मिलेगा. इसमें आपका मूलधन और ब्याज दोनों शामिल होगा. ये योजना 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए है. इसमें आप अपनी समयअवधि की जरूरत के मुताबिक निवेश कर सकते हैं! जानिए कितना कर सकते हैं निवेश? 👉🏻इसमें पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है. इसमें 15 लाख रुपये तक के निवेश पर समय से पैसे निकालने का विकल्प मिलता है. इससे ऊपर की रकम में यह विकल्प नहीं मिलता. इसके अलावा जमा करने वाले व्यक्ति के निधन पर भी समय से पहले यानी मैच्योरिटी से पहले अपना निवेश निकाल सकते हैं! कितना मिलता है ब्याज? 👉🏻3 साल से 5 साल से कम के समय पर निवेश करने पर 5.30 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. वहीं, 5 साल से अधिक लेकिन 10 साल से कम समय के लिए निवेश करने पर 5.40 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है! ओवरड्राफ्ट की मिलती है सुविधा- 👉🏻इस स्कीम में निवेश की गई रकम का 75 फीसदी ओवरड्राफ्ट या लोन लेने की भी सुविधा मिलती है. SBI इस योजना के तहत यूनिवर्सल पासबुक देता है जिससे आप ब्रांच के बीच भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं! स्त्रोत:- News18 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
21
3
अन्य लेख