AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
हर किसान को मिलेगा 1 लाख रुपये का अनुदान!
योजना और सब्सिडीAgrostar
हर किसान को मिलेगा 1 लाख रुपये का अनुदान!
👉उत्तर प्रदेश सरकार की खेत तालाब योजना के जरिये किसानों को सस्ती दरों पर बारिश का पानी जमा करने और उसे सिंचाई के काम में लेने में मदद मिलेगी. 👉मानसून के आगाज़ के साथ ही भारत में खरीफ फसलों की खेती का काम शुरु हो चुका है. पानी की कमी के कारण कुछ राज्य खेती के लिये पूरी तरह से बारिश पर निर्भर हैं. तो कुछ राज्यों में धरती में जल स्तर गिरता जा रहा है. ऐसी स्थिति में 'खेत तालाब योजना' किसानों के लिये मसीहा बन रही है. ये योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने और खर्च कम करने के नजरिये से चलाई जा रही है. 'खेत तालाब योजना' का उद्देश्य बारिश का पानी इकट्ठा करके खेती में सिंचाई को आसान बनाना है, जिसके लिये किसानों खेत में ही तालाब खुदवाने के लिये 50% सब्सिडी दी जा रही है. 👉खेत तालाब योजना के फायदे:- इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यही है कि किसानों को जमीन से पानी निकालने के लिये ट्यूबवेल और बिजली पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने इस साल बेहतर बारिश का अनुमान जताया है, ऐसे में खेत तालाब योजना के जरिये ज्यादा से ज्यादा बारिश का पानी तालाबों में इकट्ठा किया जा सकेगा. तालाबों में पानी इकट्ठा होने के बाद खरीफ फसलों की सिंचाई के लिये अलग से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा इस योजना का सीधा फायदा छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा, क्योंकि पहले संसाधनों के अभाव में छोटे किसान तालाब की खुदाई नहीं करवा पाते था. अब 'खेत तालाब योजना' का लाभ लेकर ये किसान तालाब में सिंचाई व्यवस्था और मछली पालन दोनों काम कर सकेंगे. विशेषज्ञों की मानें तो खेत के पास जलस्रोत बनाने से मिट्टी में नमी और भूजल स्तर को कायम रखने में काफी मदद मिलती है. 👉यहां करें आवेदन:- उत्तर प्रदेश सरकार की खेत तालाब योजना से लाभ लेने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ई-मित्र सेंटर भी किसानों को योजना का लाभ दिलाने में मदद करते हैं, इसलिये ई-मित्र सेंटर पर स्कैन दस्तावेज ले जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. 👉 जरूरी दस्तावेज:- आवेदक किसान का आधार कार्ड किसान का निवास प्रमाण पत्र किसान का जाति प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो जमीन की जमाबंदी बैंक खाते का विवरण स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
9
4
अन्य लेख