योजना और सब्सिडीAgroStar
हर किसान का होगा अब फायदा ही फायदा !
💢पशुपालक किसानों को पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण के साथ ही सरकारी पशु चिकित्सालयों से निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई जाती है ताकि पशु स्वस्थ्य रहे और पशुपालकों को किसी भी प्रकार की हानि ना हो। राज्य सरकार द्वारा दवाइयों की खरीद के लिए 60 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।
💢 पशुपालकों को 137 दवाइयाँ निःशुल्क दी जा रही है
पशुपालन मंत्री ने बताया कि कुल 137 दवाइयां निःशुल्क दवाइयों की सूची में शामिल हैं। चुनावों की आचार संहिता के चलते दवाइयों की उपलब्धता में कठिनाई के बावजूद पशु चिकित्सा हेतु आपातकालीन दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं।
💢 पशुपालन मंत्री ने कहा कि उपखण्ड पदमपुर तथा उपखण्ड श्रीकरणपुर के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में पशुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिये पशु रोग निदान प्रयोगशाला (लैब) स्वीकृत की गई है, जिन पर प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पशु रोग निदान कार्य के लिए वर्तमान में जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर में एक जिला रोग निदान इकाई स्वीकृत एवं क्रियाशील है। वर्तमान में प्रत्येक पशु चिकित्सालय एवं पशु चिकित्सा उपकेन्द्र पर पशु रोग निदान प्रयोगशाला की आवश्यकता नहीं है।
💢 स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।