गुरु ज्ञानAgrostar India
हरा तेला, माहू, थ्रिप्स कीटों को मिटाने का ब्रह्मास्त्र!
👉सब्जी वर्गीय फसलों में सबसे ज्यादा हरा तेला, माहू, थ्रिप्स कीटों का प्रकोप देखने को मिलता है यह कीट फसलों की उपज में भी प्रभाव डालता है। इसके लिए आप तरह तरह की दवाइयों का प्रयोग करते है। तो आपकी इसी समस्या को देखते हुए हम ले कर आए है एक ऐसा उत्पाद जो अकेले ही इन सभी कीटों को खत्म कर देता है। इसका प्रोडक्ट का नाम है जेनिथ (टोल्फेनपायरैड 15% ईसी )। इसका प्रयोग 400 एम.एल प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करके किया जाता है।
स्त्रोत:- AgroStar India
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!