AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
स्वीट कॉर्न की खेती के लिए अनुदान कैसे लें, आइए जानते हैं!
कृषि वार्ताAgrostar
स्वीट कॉर्न की खेती के लिए अनुदान कैसे लें, आइए जानते हैं!
👉🏻राष्ट्रीय कृषि योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार स्वीट कॉर्न की खेती के लिए किसानों को अनुदान दे रही है। इस योजना का लाभ लेकर प्रदेश के किसान स्वीट कॉर्न की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं स्वीट कॉर्न की खेती के लिए सरकार कितना अनुदान दे रही है। 👉🏻योजना का उद्देश्य:- किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार स्वीट कॉर्न की खेती के लिए अनुदान दे रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को स्वीट कॉर्न की विभिन्न किस्म का बीज मुहैया कराती है। वहीं किसानों को समूह में स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा तथा इससे फसल की मार्केटिंग में भी मदद मिलेगी। 👉🏻किन किस्मों का बीज मिलेगा:- किसानों को इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बीज निगम तथा बीज एवं फार्म विकास निगम के माध्यम से स्वीट कॉर्न का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों राज्य के लिए अनुशंसित स्वीर्ट कॉर्न किस्म जैसे प्रिया स्वीट कॉर्न , एचएससी-1, विन आरेंज स्वीट कॉर्न , माधुरी स्वीट कॉर्न का बीज दिया जाएगा। 👉🏻कितनी राशि मिलेगी:- इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 4,000 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं प्रति एकड़ के हिसाब से 2 किलो स्वीट कॉर्न बीज दिया जाएगा। 👉🏻कैसे होगा हितग्राही का चयन:- 1. सभी कैटेगरी के किसान जिनके पास अपनी खेती है वे इसके पात्र होंगे। 2. स्वीट कॉर्न की खेती के ग्रुप में ट्रेनिंग दी जाएगी इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए 100 से 150 के ग्रुप में किसानों को आवेदन करना चाहिए। 3. इस योजना में इंदौर, उज्जैन, नीमच झाबुआ, छिंदवाड़ा, रतलाम, कटनी और खंडवा जिलों को शामिल किया गया है। लेकिन अन्य जिलों के किसानों की मांग पर वहां के किसान भी इसका लाभ ले सकेंगे। 👉🏻कहां संपर्क करें ? इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क करें। स्रोत:- Agrostar, प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
21
0
अन्य लेख